माय कंप्यूटर को टास्कबार में जोड़ने का तरीका :-सबसे पहले राईट क्लिक कीजिए, राईट क्लिक करने के बाद एक छोटा सा विंडो खुलेगा उसमें पहले 'Toolbar' को क्लिक कीजिये।
अब अगले खुले विंडो में लेफ्ट साइड में कंप्यूटर को सिलेक्ट करें उसके बाद 'Local Disk (c)' को सिलेक्ट करें।
फिर नेचे 'Select Folder' को क्लिक कर दें।
आप के कंप्यूटर के टास्कबार में 'Local Disk (c)' जुड़ गया।