How to delete facebook account


                                                                 
सोशल नेटवर्किंग के दोर में यों तो facebook से एक दिन के लिए भी दूर होना मुश्किल है । लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इससे पूरी  तरह से ऊब चुके हैं  या फिर वे पुराना account delete करके नया account बनाना चाहते  हैं । कुछ यूज़र्स ऐसे भी हैं जिन्होंने शुरुआत में आननफानन में सैकड़ों की तादाद में friend को एड कर लिया है और अब उनसे जल्द से जल्द छुटकारा पा कर नया account बनाना चाहते हैं । तो मैं आप की मदद करूँगा ।
अपना account delete करने के लिए सबसे पहले आप अपना account log in करके दूसरे टैब में इस url को enter करें । www.facebook.com/help/contact.php?show_form=delete_account या आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
अगर आप facebook पर log in नहीं हैं, तो सबसे पहले आप को  log in करना पड़ेगा ।इसके बाद यहाँ आप को submit बटन पर क्लिक करना पड़ेगा। url डालते ही आपके सामने account delete का आप्शन खुलकर सामने आ जाएगा । ध्यान रक्खें की submit करने के बाद दो सप्ताह तक अपने account को  log in न करें । इस तरह आपका account delete हो जाएगा ।

Labels: