कंप्यूटर की पूरी सेट्टिंग एक ही विंडो में, बिना किसी सॉफ्टवेर के
window 7 में GodMode (कंप्यूटर की पूरी सेटिंग एक ही विंडो में) चालू करने का तरीका ।
सब से पहले अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप पर किसी भी नाम का एक नया फोल्डर बनायें और उसको निचे लिखे कोड से Rename कर दें।
GodMode.{ED7BA470-8E54-465E-825C-99712043E01C} इस कोड को लिखने के बाद आप का फोल्डर GodMod के रूप में आजाएगा, जैसा की ऊपर बनी इमेज में आप देख रहे हैं ।
GodMode के फोल्डर पर डबल क्लिक करें, अब आप के डेस्कटॉप पर जो विंडो खुलेगा उसमें आप के कंप्यूटर के लगभग सारे सेटिंग मौजूद होंगे। GodMode का फोल्डर खोलने के बाद आप के सामने जो सेटिंग का विंडो खुलेगा उसमें लगभग 278 सेटिंग होगी जिन को मैनेज करना बहुत मुस्किल होगा।
इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए खुले हुए विंडो में सबसे ऊपर लिखे हुए Action Center के सामने राइट क्लिक करें फिर खुले हुए छुते विंडो में Collapse All Group को क्लिक कर दे