आपने कभी जानने की कोशिश की है कि जेईई एडवांस्ड पास करने वालों की रणनीति उन लोगों की तुलना में अलग क्यों होती है जो कड़ी मेहनत के बाद भी पास नहीं कर पाते...........
लेकिन......
जहाँ चाह,वहाँ राह होती है। इस प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा के लिए दो दिन बाकी हैं। आप सही तैयारी से सीट पाने की सम्भवना बढ़ सकती है।
पाँच टिप्स अपनी परफॉर्मेंस बढ़ने के लिए......
टिप नं.1. अंतिम समय में कुछ नया न करें
नया स्टडी मटेरियल पढ़ने का प्रयाश न करें तैयारी के दोरान पढ़ी गयी बुक्स और स्टडी मैटीरियल या क्लास नोट्स ही दोहराएं ।पहले पढ़ी गयी सामग्री भूलें नहीं।
टिप्स नं.2.
दिए गए समय में ही प्रॉब्लम सॉल्विंग दक्षता हासिल करना जरूरी है इसलिए हर रोज़ उसी समय (सुबह 9-12 ) और (शाम 2-5 बजे) ही प्रॉब्लम सॉल्विंग के लिए रखें।
टिप नं.3. निष्चित रिवीजन प्रोग्राम बनाएँ
ऐसी रणरीत बनायें की तीनों सेक्शनों को पर्याप्त समय मिले । जिन विषयों ने आप कमजोर हैं, उन्हें अधिक समय दें । उससे आपको असफल परीक्षा में आसानी होगी ।
टिप नं.4. नीद अच्छी तरह पूरी करें
अच्छा स्वास्थ्य अच्छी तैयारी के लिए जरूरी है । यदि आप स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखते हैं तो बीमार पढ़ सकते हैं, आपकी तैयारी में व्यवधान पड़ सकता है । तो स्वास्थ्य का ध्यान रखें । संतुलित भोजन करें, नींद पूरी लें।
मानसिक शान्ति बनायें रखें, तैयारी के दौरान भी और परीक्षा के 6 घंटे बाद भी ।
जेईई एडवांस्ड के तीन-तीन घंटों के दो पेपर होते हैं । ब्रेक के दौरान पहले पेपर के बारे में न सोचें क्योंकि फ्री माइंड के साथ दूसरा पेपर देना बहुत जरूरी है । पहले पेपर में क्या कर के आएं हैं, यह सोचकर तनाव न पालें।