आजकल हर कोई सुन्दर दिखना चाहता है,हर कोई चाहता है कि लोग उनसे उनकी ख़ूबसूरती का राज़ पूछे। लेकिन बढ़ती उम्र के कारण सभी औरतें आशा छोड़ देती हैं। इसलिए आज हम आपको 10 साल छोटी दिखने का राज़ बताने जा रहे है, जो आपको चंद दिनों में 10 साल छोटी दिखने में मदद करेगा।
विधि:-
ये कोई केमिकल नहीं बल्कि एक फेस मास्क है, जिसे घर पर बनाया जा सकता है। इस फेसपैक को बनाने के लिए आपके पास दूध, पका हुआ चावल और शहद होना जरुरी है।
इस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच दूध, 3 चम्मच पका हुआ चांवल और एक चम्मच शहद मिलाइये, फिर इसे अच्छे से फेंट लीजिए। इस फेसपैक को 15 मिनट तक लगाइए और फिर ठन्डे पानी से धो दें।
कार्य:-
दूध:-
इसफेसपैक में दूध शरीर की कोशिकाओं को अंदर से पोषण प्रदान करते हैं तथा कोशिकाओं के समय से पूर्व होने वाले क्षरण को दूर रखता हैं।
चाँवल:-
चांवल में एंटीऑक्सीडेंट्स और पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में होते हैं जो ऐजिंग (बुढापा) के लक्षणों जैसे झुर्रियों और फाइन लाइंस को दूर करते हैं।
शहद:-
शहद त्वचा को अच्छे तरीके से हाइड्रेट करता हैै।