इस साल जेईई एडवांस्ड में कुछ बदलाव (some chenges in jee advancd 2016)

                                 
इस वर्ष जेईई (एडवांस्ड) में कुछ बदलाव नजर आएंगे। इस बार चार और आईआईटीज़ में इसके द्वारा प्रवेश दिए जाएंगे। इस बार 22 आईआईटीज़+आईएसएम धनबाद में इससे प्रवेस मिलेगा ।इसके अलावा 16 नए परीक्ष सेंटर बनाये गएँ हैं । अब इनकी संख्या 96 तक पहुँच गई है ।महिला उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है ।इस वर्ष से आईएसएम धनबाद माइनिंग इंजीनियरिंग कोर्स के दरवाजे उनके लिए खोल रहा है ।पीआईओ और ओसीआई कार्डधारक मुक्त्त श्रेणी की सीटों पर प्रवेश पाने के पात्र हंगे ।
        हर साल की संख्या में छात्र प्रतिष्ठित आईआईटीज में दाखिले के लिए कड़ी मेहनत करते हैं,उनमें से कुछ ही सफल हो पाते हैं ।जाने की पास होने वाले किस तरह अपनी राणनीति बनाते हैं ।
आईआईटी गुवाहाटी 22 मई को जेईई एडवांस्ड 2016 को आयोजित करेगा ।इस साल से जेईई एडवांस्ड क्वालिफाई करने वालों की संख्या में भी 50 हजार की वृद्धि की गई है। इस तरह यह संख्या 2 लाख तक पहुँच गई है।
       इस परीक्षा में उम्मीदवार की परफॉर्मेंस ही 10+2 लेवल से प्रवेश वाले आईआईटीज़ और आईएसएम के बैचलर, इंटेग्रेटड मास्टर और डुअल डिग्री प्रोग्रामों के लिए रह तैयार करेगी।

Labels: