टॉपर्स अलग क्या करते हैं? (What to do topper then others)

                                                           

पिछली साल के जेईई एडवांस्ड टॉपर्स से तैयारियों के बारे में जानिए की लगभग 1.5 लाख प्रतिभागियों में वे किस तरह अलग रहे।
सतवत जगवानी- अखिल भरितीय रैंक -1
मैंने काफी संख्या में मॉक दीं ।इससे आपको समय प्रवंधन में मदद मिलती है । आप यह भी जान जाते हैं कि आप किस क्षेत्र में कमजोर हैं। अपने ज्यादातर मॉक टेस्ट में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा ।
जनक अग्रवाल- अखिल भरितीय रैंक-2
जब भी आप पढ़ने बैठें, ईमानदारी से पढ़ें । लंबे समय तक पढ़ने के बाद मन को शांत करने की कोशिश करें । थोड़ी देर के लिए वह करें जिसमें आपकी रूचि है।
मुकेश प्रतीक- अखिल भरितीय रैंक-3
आखरी दो हफ़्तों में मैंने काफी पढाई की । अपनी सारी ऊर्जा इसमें झोक दी । लगातार कठिन परिश्रम मेरी सफलता की कुंजी है । तैयारी के पहले दिन जितना उत्साह था मैने वही बनाये रखा।
कृति तिवारी - अखिल भरितीय रैंक-3(महिला उम्मीदवारों में प्रथम)
मैं कक्षा 11 से ही जेईई की तैयारी कर रही थी। मैंने दो साल तक कड़ी मेहनत से तैयारी की।

Labels: