पिछली साल के जेईई एडवांस्ड टॉपर्स से तैयारियों के बारे में जानिए की लगभग 1.5 लाख प्रतिभागियों में वे किस तरह अलग रहे।
सतवत जगवानी- अखिल भरितीय रैंक -1
मैंने काफी संख्या में मॉक दीं ।इससे आपको समय प्रवंधन में मदद मिलती है । आप यह भी जान जाते हैं कि आप किस क्षेत्र में कमजोर हैं। अपने ज्यादातर मॉक टेस्ट में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा ।
जनक अग्रवाल- अखिल भरितीय रैंक-2
जब भी आप पढ़ने बैठें, ईमानदारी से पढ़ें । लंबे समय तक पढ़ने के बाद मन को शांत करने की कोशिश करें । थोड़ी देर के लिए वह करें जिसमें आपकी रूचि है।
मुकेश प्रतीक- अखिल भरितीय रैंक-3
आखरी दो हफ़्तों में मैंने काफी पढाई की । अपनी सारी ऊर्जा इसमें झोक दी । लगातार कठिन परिश्रम मेरी सफलता की कुंजी है । तैयारी के पहले दिन जितना उत्साह था मैने वही बनाये रखा।
कृति तिवारी - अखिल भरितीय रैंक-3(महिला उम्मीदवारों में प्रथम)
मैं कक्षा 11 से ही जेईई की तैयारी कर रही थी। मैंने दो साल तक कड़ी मेहनत से तैयारी की।