- जेईई एडवांस्ड 2016 में दो पेपर होंगे : पेपर-1 और पेपर-2 आपको दोनों करने होंगे।
- आप प्रशन पत्रका जवाब हिंदी या अंग्रेजी में दे सकते हैं।
- आप यह परीक्षा अधिकतम दो बार दे सकते हैं, वह भी लगातार ।
- पीआईओ और ओसीआई कार्ड होल्डरों समेत विदेशी नागरिक भी यह परीक्षा दे सकतें हैं। लेकिन आरक्षण के दायरे से वे बहार होंगे।
- डीएस कटेगरी के लिए वाही उम्मीदवार पात्रता रखता है जिसके माता-पिता की मृत्यु हो गई या प्रतिरक्षा/पैर-मिलिट्री सर्विस युद्ध या शांति के समय के ऑपरेशनों के दौरान विकलांग हो गए हों।
- आईआई टी या आइएसएम में दाखिले के लिए आपको टॉप 20 परसेंटेज में होना जरूरी है या जनरल और ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी में कम से कम 75 % अंक हासिल करना जरूरी है (एससी,एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 70 % अंक जरूरी हैं।)
Labels: Career