Mistirus lighting boll रहस्यमय रोशनी का गोला
 |
| Mistirus lighting boll रहस्यमय रोशनी का गोला |
Mistirus lighting boll रहस्यमय रोशनी का गोला
घटना के समय दो फ्रैंच लड़के अपने खलिहान के दरवाजे के सामने ही ख़ड़े थे कि उन्होंने नजदीक ही स्थित एक पेड़ से किसी चमकीली वस्तु को गिरते हुए देखा । उक्त चमकीली वस्तु सेब के आकार की थी और उसमें से रोशनी निकल रही थी । वह रोशनी का
गोला जमीन पर गिरी और उनकी तरफ लूढ़कती हुई जाने लगी । हैरानी की बात थी कि उसकी राह में जहाँ कहीं भी पानी बिखरा हुआ था, वह रोशनी का
गोला उससे बचती हुई उनकी तरफ ऐसे जा रही थी मानो उसका अपना कोई दिमाग हो । जैसे ही वह
रहस्यमयी चीज दरवाजे के करीब पहुंची, एक जोरदार धमाके के साथ फट गई है धमाका अप्रत्याशित रूप से इतना जोरदार था कि दोनों लड़के उछलते हुए जमीन पर जा गिरे । उन दोनों को तो उस घटना में कोई विशेष चोट नहीं जाई, परंतु खलिहान में उस समय मौजूद ग्यारह गायों को मौत ने अपनी चपेट में ले लिया । बाद में हुई हर संभव जांच का नतीजा घूम फिर कर शून्य ही रहा । उन रहस्यमय रोशनी वाले गोलों का रहस्य कभी भी कोई जान नहीं पाया ।
-द यू.एफ.ओ. फिनोनिमा,जोहनिस वॉन बटलर