सन् 1920 में दो अंग्रेज बहनों अलसी और फ्रांसिस और ग्रिफिथ्स ने समस्त संसार को उस समय आश्चर्यचकित कर दिया जब उन्होंने अपने द्वारा बग़ीचे में परियाँ के खींचे चित्र लोगों के सामने रखे उनके द्वारा लिए गए चित्रों ने समस्त संसार में खलबली मचा दी
बग़ीचे में परियाँ
 |
| Fureis in the garden बगीचे में परियाँ |
क्योंकि आज तक लोगों ने सिर्फ पौराणिक एवं गर्ल प्रथाओं में ही परियों के बारे में सुना था इधर ग्रिफिथ्स बहनों द्वारा अपने बग़ीचे में परियाँ खींचे गए चित्रों में नंही परीयाँ स्पष्ट नजर आ रही थी ग्रिफिथ्स बहनों ने जोर देकर कहा कि चित्रों में कोई जालसाजी यादों का नहीं था और परियों का
वाकई में अस्तित्व होता है बाद में इन बहनों द्वारा लिए गए बग़ीचे में परियाँ के चित्रों को उस समय के फोटोग्राफी विशेषज्ञों ने भी विशेष अध्ययन किया परंतु इन चित्रों को किसी प्रकार से जालसाजी या धोखा साबित नहीं कर सके तभी से विचित्र लोगों को लोगों के कोतूहल का विषय रहे हैं।
द कमिंग ऑफ फ़ेरीज, आर्थर कानन डायल