Mistry of death coffins शव पेटियों का रहस्य
Mistry of death coffins शव पेटियों का रहस्य
 |
Mistry of death coffins शव पेटियों का रहस्य
|
घटना वालराण्ड परिवार के निजी मकबरे से संबंधित है । बारबाडास के क्राइस्ट चर्च में वालराण्ड परिवार का पत्थरों से निर्मित एक निजी मकबरा था । इस मकबरे में वालराण्ड परिवार की सिर्फ एक सदस्य, जिसका नाम श्रीमती योमासिया गोडार्ड था, दफन थी। इस्ट परिवार ने या मकबरा सन् 1808 में श्रीमती गोडार्ड की मृत्यु के एक साल पश्चात् तेज परिवार को वेच दिया । चैज परिवार ने अपनी एक मृत पुत्री को दफनाने के लिए इसे खरीद लिया था । फिर सन् 1812 में चेज परिवार ने अपनी दूसरी पुत्री को भी मरणोपरांत इसी मकबरे में दफना दिया । शव पेटियों का रहस्य।साल के आखिर में परिवार के मुखिया श्री वेज की भी मृत्यु हो गई । पर इनकी शव पेटी को जब मकबरे में दफनाने के लिए लाया गया, तो सभी आश्चर्यचकित हो गए । श्री वेज की शव पेटी को मकबरे में रखने के लिए जब मकबरे के विशाल शिला द्वार को खोला गया, सभी यह देखकर आश्चर्यचकित हो गए कि उनकी दोनों मृत
पुत्रियों की
- शव पेटियां एक तरफ दीवार के सहारे उलटी खडी थीं ।शव पेटियों का रहस्य लोगों ने दोनों शव पेटियों को
सीधा कर पुन: सही जगह रखा और श्री चेज की शव पेटी को भी एक जगह रखकर मकबरे का द्वार' वंद का दिया ।
|
सन् 1818 में वेज परिवार के एक अन्य सदस्य की मौत हो गई । इस बार भी जब शव पेटी को दफनाने के लिए मकबरे का द्वार खोला गया, तो पिछली बार की तरह इस बार भी आश्चर्यजनक रूप से अन्य शव पेटियों अपनी जगह से अन्य जगह पाई गई । पर कौंतुक इस बात का था कि दोनों बार मकबरे में किसी अन्य के अनधिकार प्रवेश का चिन्ह तक नहीं था । इस बार परिवार के सदस्यों ने मकबरे को बंद कर बाहर से इस पर सील लगा दी, ताकि कोई मकबरे में प्रवेश न कर सके ।
इस घटना के ठीक दो महीने बाद चेज परिवार में एक अन्य मौत हो गई । इस मृत पारिवारिक सदस्य की शव पेटी को मकबरे में रखने से पहले मकबरे की सील तोडी गई, परंतु सभी या देखकर आश्चर्यचकित रह गए कि इस बार भी शव पेटियों से खिलवाड़ ,की गई थी । पहले की दफनाइं गई चारों शव पेटियों अपने नियत स्थान पर न होकर यहा-वहॉं बिखरी पडी थीं, परंतु घोर आश्चर्य की बात तो यह थी की श्रीमती गोडार्ड की शव पेटी अपनी पूर्ववत स्थान पर ही पडी थी ।
इन सारी रहस्यमयी धटनाओं को देखते हुए सन् 1819 में बारबाडॉस के गवर्नर, लॉर्ड कॉम्बरभर ने मकबरे के सभी प्रवेश द्वारों को अच्छी तरह से मुहरवन्द करने के आदेश दे दिए । इस धटना के एक साल बाद लोगों द्धारा मकबरे से अजीब तरह की आवाजें आने की शिकायते मिलने पर, लॉर्ड के आदेश पर इसे खोला गया । पर सभी उस समय सकते में आ गए, जब उन्होंने की ही रहस्यमयी तरीके से वेज परिवार के सदस्यों की शव पेटियों को मकबरे में यहीं-वहाँ बिखरी हुई देखी । परंतु हमेशा की तरह श्रीमती गोडार्ड की शव पेटी अपने नियत स्थान पर ही थी।
सारे घटनाक्रम को देखकर ऐसा लगता था, मानो श्रीमती गोडार्ड का भूत चेज़ परिवार से कहना चाहता हो कि वे वालराण्ड परिवार के मकबरे में अनचाहे मेहमान हैं ।
हकीकत चाहे कुछ भी हो, परंतु यह रहस्य हमेशा रहस्य ही बना रहा कि किस तरह एक सीलबन्द, पत्थरों से निर्मित मकबरे में स्थित कफन अपने आप यहाँ वहॉ बिखर जाते थे और क्यों श्रीमती गोडार्ड का 'कफन हमेशा बिना छुए अपनी जगह पर रहता था ।
-वार्ड ऑफ़ स्ट्रेंज फिनोनिम,चार्ल्स बर्लिज़