Vociferate Cranium चीखने वाली खोपड़ी
Vociferate Cranium चीखने वाली खोपडी
सत्रहवीं शताब्दी में ऐने ग्रिफिटस नामक एक लड़की पर लुटेरों ने उसके यॉर्कशायर (इंग्लैण्ड) स्थित, बर्टन एग्नेस हॉल, घर में घुसकर बडी ही निर्दयतापूर्वक उस पर हमला बोल दिया । लड़की इस हमले में मारी गई, परंतु मरने से पूर्व उसने अपनी अंतिम इच्छा जरूर प्रकट की । उसकी अंतिम इच्छानुसार वह चाहती थी कि उसके सिर को घर में ही दफना दिया जाए ।उसकी इस अंतिम इच्छा पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया । उसे सामान्य रूप से गांव के ही कब्रिस्तान में दफना दिया गया । परंतु उसको दफनाने के तुरंत बाद ही सारे घर में रहस्यमयी चीखने वाली खोपडी की चीखे गूंजने लगी । ये चीखे बहुत ही भयानक और डरावनी थीं है लोगों ने उसके दफनाए गए शरीर को पुन: कब्र से बाहर निकाला और उसकी इच्छानुसार उसकी खोपडी( चीखने वाली खोपडी) को घर की सीढियों वाली दीवार में दफना दिया। इसके बाद इस लड़क्री की "बर्टन एग्नेस हॉल‘ नामक इस घर में चीखने वाली खोपडी की चीखे अपने आप ही बंद हो गई और फिर कभी किसी ने भी कोई चीख नहीं सुनी । पर उस लड़की की अंतिम इच्छा का चीखों से क्या रिश्ता था यह ?एक रहस्य बन कर रह गया है ।
-वर्ल्ड्स ग्रेटेस्ट घोस्ट्स,नाइजेल ब्लेन्डेल
Labels: अनसुलझे रहस्य