King Of Invention अविष्कारों का बादशाह
King Of Invention अविष्कारों का बादशाह
महान वैज्ञानिक थॉमस अल्वा एडिसन जिसने सिर्फ अमेरिका में 1093 पेटेंट दर्ज है। जिसने बिजली का बल्ब, इलेक्ट्रॉनिक पॉवर, इंडस्ट्रियल लैबोरेट्री,इलेक्ट्रिक वोट रिकॉर्डर, हार्मोनिक टेलीग्राफ, माइक्रोफोन आदि।
फरवरी 1847 को अमेरिका के ओहियो राज्य में जन्मे एडिसन ने इतने आविष्कार किए की उसे अविष्कारों का बादशाह (King of Invention)कहा जा सकता है। अमेरिका में 1093 पेटेंट उसके नाम दर्ज हैं। इग्लैंड, जर्मनी तथा दूसरे देशों के पेटेंट इनमें शामिल नहीं है। उसका सबसे प्रसिद्व अविष्कार बिजली का बल्ब (Electric Bulb)है।जौ आज घर-घर को शोभा देता है। एडिसन ने ही इलेक्ट्रिक पॉवर(Electric Power) को घर और उद्योगों तक पहुंचाने का सिस्टम इजाद किया। उसी ने पहली बार वस्तुओं को औद्योगिक पैमाने पर बनाने का फेमवर्क तैयार किया, और पहली औद्योगिक प्रयोगशाला (Industrial Laboratory) की बुनियाद रखी। चार साल की आयु तक एडिसन(अविष्कारों का बादशाह King of Invention) ने बोलना नहीं सीखा था। और जब उसने बोलना शुरू किया तो इतना ज्यादा की तंग आकर उसकी टीचर ने उसे स्कूल से निकाल दिया । खुद एडिसन के अनुसार उसकी मां उसकी सबसे अच्छी शिक्षक साबित हूई। बचपन से ही उसे तरह तरह के एक्सपेरिमेंट करने का शौक था । इसके लिए पूँजी जुटाने के लिए उसने समाचार पत्र और सब्जियां भी बेचीं। अविष्कारक के रूप में एडिसन का पहला पेटेंट इलेविट्रक वोट रिकॉर्डर (Electric Vote Recorded)
था। हालांकि उसके इस अविष्कार को खरीदने में किसी ने रुचि नहीं दिखाई। इसके बाद उसने हारमोनिक टेलीग्राफ (Harmonic Telegraph) का अविष्कार किया, जिससे प्रेरणा पाकर अलेक्जेंदर बेल (Alexander Bell) ने बाद में टेलीफ़ोन की ईज़ाद की।
 |
King Of Invention अविष्कारों का बादशाह
|
|
एडिसन को टेलीग्राफिक थ्यूरी के आधार पर ही माइक्रोफोन (Microphone) और फैक्स मशीन (Fax Machine) जैसी वस्तुएं अस्तित्व में आईँ। टेलीफोन के रिसीवर में प्रयोग होने वाला कार्बन माइक्रोफोन (Carbon Microphone) एडिसन का ही अविष्कार था जो पूरे सौ साल तक प्रयोग होता रहा। किन्तु एडिसन का सबसे चर्चित अविष्कार निस्संदेह विद्युत बल्ब (Electric Bulb) है। पूरे दो साल की जीतोड मेहनत के बाद एडिसन ने ऐसा बल्ब बनाने में सफलता प्राप्त की जो सस्ता टिकाऊ था और जिसका बड़े पैमाने पर औद्योगिक उत्पादन किया जा सकता था। इस बल्ब में कार्बन फिलामेंट (Carbon Filament) का प्रयोग किया गया था। वर्तमान में टंगस्टन (Tungsten) का फिलामेटै प्रयोग होता है। X&Ray रेडिआंग्राफ उतरने के लिए एडिसन ने "फ्लुओरोस्कोप" (Fluoroscope) का अविष्कार किया वर्तमान में यही तकनीक इस्तेमाल होती है। फिल्म मीडिया में भी एडिसन ने उल्लेखनीय कार्य किए। उसने आवाज की रिकॉर्डिंग व पुनरुत्पादन के यंत्र फोनौग्राफ (Phonograph) का अविष्कार किया, जो बाद में ग्रामोफोन(Gramophone) के नाम से लोकप्रिय हुआ। उसका बनाया काइनेटोग्राफ (Kinetograph) विश्व का पहला मूवी कैमरा (Frist Movie Camra) था। अमेरिका को विकसित राष्ट्र व एक महाशक्ति बनाने मैं एडिसन जैसे ही कर्मठ बैज्ञानिकों का अप्रतिम योगदान रहा है।