Kya Dharti Se Gayab Hote Hain Log ? 1

अभी तक अनेक ऐसी घटनाएं प्रकाश में आ चुकी हैं जब लोग समूह हो अथवा अकेले अचानक पृथ्वी से गायब हो गए हैं।
पृथ्वी से गायब होते हैं लोग
प्रिय दोस्तों हमें बेहद ख़ुशी है की आप सब ने हमारी पिछली अनसुलझे रहस्य में सोना बनाने की विद्या का रहस्य 3 को खूब सराहा इसके लिए आप सब का धन्यवाद,अभी तक अनेक ऐसी घटनाएं प्रकाश में आ चुकी है जब लोग समूह अथवा अकेले अचानक पृथ्वी से गायब हो गए हैं ।जीवित लोग तो जीवित लोग एक गांव की तो सारी कब्रों तक मुर्दे भी गायब हो चुके हैं। धारा है कि इन घटनाओं के पीछे किसी अज्ञात लोक के प्राणियों का हाथ है ।यदि सचमुच ऐसा है तो सहज ही  यह प्रशन उठता है कि क्या कभी ऐसा कोई अपहृत प्राड़ी भू लोक में वापस भी आया है?




।।।।।।।पेश है एक नया अनसुलझा रहस्य ।।।।।।


गायब हो गया पूरा का पूरा गाँव-


             सन 1930 की घटना है ।अगस्त सितंबर मास की बात है। कनाडा के चर्चित पुलिस थाने से यही कोई 50 मील दूरी पर स्थित था अंजिकुनी नामक गांव यह स्कीमों लोगों की बस्ती थी। एक दिन अचानक अंजिकुनी गांव की पूरी की पूरी आबादी ही गायब हो गई, जिसका आज तक पता नहीं चल सका। हैरत की बात है कि इस घटना को बीते 85 साल से अधिक होने को आए हैं,पर अंजिकुनी के निवासियों का आज तक पता नहीं लग पाया है, मानो किसी ने जादू से समूची आबादी को छूमंतर कर दिया हो । दिलचस्प बाद दिया है कि आदमी ही गायब हुए उनकी रोजमर्रा की चीजें जहाँ की तहाँ थी और उनके मवेशी भी सही सलामत पाए गए।

गायब हो गईं कब्रों से लाशें-


            आर्कटिक की बंजर भूमि से स्कीमों लोग की पूरी की पूरी आबादी के गायब हो जाने की बात प्रकाश में आई, तो वहां की सरकार ने उनकी खोज बीन शुरू की। अधिकारी सोचने लगे कि कहीं समूची बस्ती के लोगों ने समूह आत्महत्या ही तो नहीं कर ली ? खोजबीन के अत्यंत विस्मयकारी परिणाम सामने आए। गांव की सारी कब्रें खोद डाली गई । गांव के गायब हुए लोग तो नहीं मिले हां पहले दफनाएं गए लोगों की लाश जरूर गायब मिली। जी हां, विश्वास मानिए सारी कब्रें यूँ खाली पड़ी थी, जैसे किसी ने सुनियोजित ढंग से लाशों को लापता कर दिया हो।

            इस तरह की यह कोई अकेली घटना नहीं ।ऐसी कई घटनाएं काल क्रम में प्रकाश में आई हैं, जब समूहिक रूप से लोगों के लापता होने की अविश्वासनीय घटनाओं ने लोगों को दहशत और रोमांच से लबरेज कर दिया हो और जहां मौन रह गया हो विज्ञान।

इन्हें जरूर पढ़ें

धरती से गायब होते हैं लोग। 2
धरती से गायब होते हैं लोग। 3
सोना बनाने की विद्या का रहस्य 1

सोना बनाने की विद्या का रहस्य 2

सोना बनाने की विद्या का रहस्य 3

रहस्य क्षितिज के पार देखने वाले का

गायब हो गए 600 फ़्रांसिसी सैनिक-


            एक घटना फ्रेंच इंडोचीन (आज का वियतनाम) की है उस समय यह देश फ्रांसीसियों के कब्जे में था। सन् 1885 में यह अजीब घटना घटी थी। एक दिन 600 फ्रांसीसी सैनिकों की एक टुकड़ी ने छावनी से सेगान नगर की ओर कूच किया। यह टुकड़ी मुश्किल से 15 मील ही गई होगी। कि अचानक क्या हुआ ? कि पूरी टुकड़ी देखते ही देखते जाने कहां गायब हो गई। रहगीर भी आश्चर्यचकित रह गए। उनकी आंखे विस्मय और हैरत से फ़टी रह गयीं।

            उन्होंने आंखें मल मल कर और घूर-घूर कर देखा पर सचमुच पूरी की पूरी टुकड़ी कहीं विलीन हो गई थी। देखने वालों ने कहा कि ऐसा अजीबोगरीब वाकिया उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा। ना तो उन्हें किसी ने पकड़ा और ना किसी अन्य टुकड़ी ने उन पर हमला ही किया था । फिर ऐसा हैरतअंगेज कारनामा क्यों कर और कैसे घटित हो गया ? बाद में गहरी खोज बीन की गई पर नतीजा कुछ ना निकला । उन गुम हुए 600 सैनिक को में से किसी एक का भी ना तो कोई सुराग मिला और ना किसी की बंदूक आदि ही मिली।

गायब हो गए 3000 चीनी सैनिक-


कुछ ऐसा ही दृश्य उस समय उपस्थित हो गया था, जब सन् 1939 के अंत में लगभग 3000 चीनी सैनिक देखते ही देखते गायब हो गए। घटना 10 दिसंबर 1939 के दिन दक्षिण में नानकिंग मैं घटी थी। दोपहर के दो तीन बजे तक तो वे 3000 चीनी सैनिक देखें गए थे। जब शाम को करीब 5:00 बजे उन सभी सैनिकों को बुलाने का आदेश दिया गया, तो उनका कहीं अता-पता नहीं था। जहां वह टुकड़ी एकत्र थी, वहां उनके हथियार तो मिल गए पर उनका कोई नामोनिशान नहीं था। अपने हतियार छोड़कर वह सबके सब कहां गायब हो गए ? क्या किसी अदृश्य शक्ति उनका अपहरण कर लिया ? क्या किसी अन्य गृह को ले जाये गए ? कुछ भी तो नहीं कहा जा सकता।
 चूँकि उन दिनों नानकिंग पर जापान ने हमला कर रखा था, अतः चीनी सेना अधिकारियों ने विचार किया, कहीं ऐसा तो नहीं कि जापानियों ने सारे के सारे चीनी सैनिकों को बंदी बना लिया हो ? पर वे उनके हथियार क्यों छोड़ गए ? अरसा गुजर गया, जब आक्रमण समाप्त हुआ और आक्रमण काल के जापानी रिकार्ड देखी गए, तो आश्चर्यजनक तथ्य उभर कर सामने आए । जापानियों ने नानकिंग में कभी एक साथ इतने अधिक चीनी सैनिकों को बंदी नहीं बनाया था । जापानी दस्तावेज आज भी इस घटना के गवाह हैं।

हिट्लर-

जे.एच.ब्रेनन एक लेखक हैं।एक लेखक हैं जो रहस्मय चीजों पर रिसर्च करके उन्हें अपनी किताब में लिखते हैं।
जे.एच.ब्रेनन
 हिटलर के बारे में सबसे विवादास्पद पुस्तक 'The Ocalt rish द आकल्ट रिश' के लेखक जे.एच. ब्रेनन ने अपनी एक अन्य पुस्तक 'द अल्टीमेट एल्सव्हेर The Ultimate Elsvhear' में ऐसी बहुत सी घटनाओं का वर्णन किया है, जिनमें सामूहिक रुप से लोग कहीं अदृश्य हो गए और बाद में गहरी खोज बीन के बाद भी उनका कोई सूत्र हाथ नहीं लगा। ब्रेनन ने सुनी सुनाई बातों पर यह रहस्यगाथाएं नहीं रचीं हैं। उन्होंने दुनिया भर की तमाम पुलिस फाइलों का गहरा धन किया है और उनसे लिए गए उन केसों का हवाला दिया है, जिनमें सामूहिक रुप से लोग बिना कोई सूत्र संकेत छोडे लापता हो गए।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
  दोस्तों हमें आशा है की आप को यह पोस्ट भी काफ़ी पसंद आई होगी।इसके आगे की पोस्ट में जानेगे की, आखिर पूरा गांव  कहां गायब हो गया, 600 फ्रांसीसी सैनिक और 3000 चीनी सैनिक आखिर कहां लापता हो गए ? जिनका आज तक पता नहीं चला, वह युवा सांसद कौन था जो लंदन के होटल से अचानक गायब हो गया और फिर कभी नहीं मिला ? जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए और हमारी पोस्ट को Facebook,Twitter,Linkedin,Pinterest आदि सोशल नेटवर्किंग साइट पर जरुर शेयर करें और कमेंट में हमें अपने विचार जरुर दें कि आपको यह पोस्ट कैसी लगी।मिलते हैं इसकी रोमांचक और रहस्यमय अगली कड़ी में।
                           धन्यवाद।

Labels: