 |
| एलियन शिप |
प्रिय दोस्तों हमें बेहद ख़ुशी है। कि आप सब ने इसकी पिछली कड़ी को खूब सराहा इसके लिए आप सब का धन्यवाद। हमने अपनी पिछली कड़ी में पढा युवा संसद विक्टर ग्रेसन, जो लंदन के होटल से अचानक गायब हो गए और फिर कभी नहीं मिले। संयुक्त राज्य अमेरिका के टेनेसी स्थित गैलेटिन निवासी डेविड लांग की गुमशुदगी के बारे में पढ़ रहें हैं। धरती से गायब होते हैं लोग। की तीसरी और अंतिम कड़ी है।
अब आगे.................
David long किस तरह गायब हो गया-
जिस समय david long अपने खलियान से निकले, उस समय उनके दोनों बच्चे 8 वर्षीय david और 11 वर्षीय sara - घर के बाहर खेल में मशगूल थे। ठीक उसी समय उनके मित्र और संभ्रांत नागरिक न्यायधीश augustus peak ने उन्हें देखा था। Peak साथ उनका एक और मित्र भी था। दोनों घुड़सवारी के लिए निकल रहे थे। इन दोनों ने david long के प्रति अपनी शुभकामना भी वक्त की थीं। जिसका जवाब भी लांग महाशय ने दिया था। फिर तीनों धीरे-धीरे चलने लगे 5-10 कदम आगे बढ़ते ही आश्चर्यजनक ढंग से डेविड लांग अचानक लापता हो गए।
Time कितना लगा-
यह सब कुछ पल भर में हो गया और दोनों ठगे से खडे रह गये। डेविड लॉन्ग के wonderful ढंग से गायब हो जाने की खबर सुनकर खासी भीड़ जमा हो गई और उनकी खोज शुरू हो गयी। The People ने उन्हें आस पास ढूंढा कहीं कोई गड्ढा या दरार भी नहीं थी कि वह उसमें गिरकर फंस गये होते। आस पास सूखी घास अवश्य थी, जिनमें उनके छिपने की संभावना कतई नहीं थी सारा जनसमूह विस्मित-विमूढ़ इस घटना पर विचार करता रहा, जिसकी कोई explanation न हो सकी। हाँ, निश्चय ही उनका एक अच्छा पड़ोसी invisible हवाओं की भेंट हो गया था।
अजीबोगरीब मुकदमा-
ऐसी ही गुमशुदगी को लेकर London में एक अजीबोगरीब मुकदमा पेश हुआ। सन् 1979 में लंदन के एक संबंध विच्छेद न्यायालय में वादी महिला ने अपने पति से तलाक नामे की अर्जी देते हुए अपनी report में जो कुछ कहा एक wonderful वाक्य था।
इन्हें भी पढ़ें।
क्या हुआ था-
हुआ यह कि वादी महिला श्रीमती क्रिस्टीन जांस्टन और उसके पति एलन जांस्टन सन् 1975 में गर्मियों की holidays मनाने उत्तरी ध्रुव की ओर गए। वहां का atmosphere बड़ा ही मनोरम और नैसर्गिक था। Johnston couple उन यादगार पलों को अभूतपूर्व ढंग से बिताने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे। वे दूर-दूर घूमने निकल जाते, पति beautiful नजारों और अपनी बीवी की तस्वीरें अपने camera में जगह-जगह कैद करता रहता।
एलेन का cause-
एक दिन की बात है। रुसी सीमा के निकट Lap Land में स्थित एक निर्जन गिरजाघर से हो कर गुजरने वाली पगडंडी पर से वे आसपास के दृश्य को लुभावनी-दृष्टि से देखते हुए आगे आगे चले जा रहे थे। थोड़ी दूर चलने पर एक turning point आया। Alen ने सोचा कि यहां photography की जाए, So वह वहां रुक कर अपना camera ठीक करने लगा और इन बातों से बेफिक्र Christine आगे बढ़ती चली गयी। थोड़ी दूर चलने के बाद जब उन्हें अपने पति के कदमों की आहट नहीं सुनाई पडी तो उन्होंने पीछे मुड़कर देखा। मगर यह क्या ? उनके husband का कहीं दूर-दूर तक अता पता नहीं था। वह बदहवास होकर इधर-उधर घूमती रही। अपने पति को जोर जोर से पुकारती रही और सिर्फ उनकी ही प्रति ध्वनियाँ उन्हें सुनाई पड़ीं। Husband की आवाज सदा के लिए गुम हो गई थी। वास्तव में क्रिस्टीन का Ilford Iseks का निवासी allen johnston अचानक अदृश्य हो गया था।
घटना की riport-
Christine ने इस घटना की रिपोर्ट missing लोगों की खोज करने वाली टुकड़ी के अधिकारियों से की। Allen को ढूंढने का प्रयास व्यर्थ ही रहा। खोजी दल के dog उस मोड़ से कभी आगे नहीं बढ़ पाए, जहां आखिरी बार क्रिस्टीन ने अपने पति Allen को देखा था। हफ्ते भर की गहरी खोज बीन का नतीजा कुछ न निकला।
सम्भावना-
एक संभावना यह भी वक्त की गई कि हो सकता है कि Soviet team द्वारा allen को पकड़ लिया गया हो। कारण, वह स्थान रुसी सीमा के काफी नजदीक पड़ता था पर शीघ्र ही Soviet team के प्रधान अधिकारी ने सूचित किया कि उन्हें उक्त गुमशुदा के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।उसने छानबीन के लिए एक खोजी दस्ता भी भेजा था।
अंत में-
अंत में हारकर क्रिस्टीन ने 4 वर्ष की लंबी प्रतीक्षा के बाद लंदन के उक्त न्यायालय में divorce paper पेश किये। हालांकि अदालत के सामने ऐसे कई प्रश्न थे, जिनकी उत्तर मानने वाले नहीं थे विद्वान judge ने यह मानकर कि Christine का पति एलन मर चुका है, so उसे तलाक की अनुमति दे दी। अब क्रिस्टीन अपनी free जीवन बिताने की कानूनी तौर पर अधिकारिणी बन गई थी।
अकेले या समूहों में लोगों के रहस्यमय ढंग से गायब होने की अनगिनत प्रकरण सामने आए हैं but आज तक उनकी कोई तर्क संगत व्याख्या नहीं हो पाई है।
।।।।।समाप्त।।।।।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
दोस्तों हमें आशा है की आपको यह (धरती से गायब होते हैं लोग)। कि तीसरी और आखरी पोस्ट भी काफ़ी पसंद आई होगी। हमारी post को
Facebook,Twitter, Linkedin,Pinterest आदि सोशल नेटवर्किंग साइट पर जरुर शेयर करें। और comment में हमें अपने विचार जरुर दें कि आपको यह Post कैसी लगी। मिलते हैं इसकी रोमांचक और रहस्यमय अगली Post में।
धन्यवाद।